- "Corrigendum" सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम्, रूद्रपुर में "Development of Integrated Municipal Solid Waste Management including Door-to-Door Collection, Transfer and Transportation, Material Recovery Facility cum RDF Facility, Wet Waste Processing Facility & Scientific Sanitary Landfill for Disposal of Residual Inert in Municipal Area of Rudrapur Nagar Nigam on Long Term DBOT Basis on Public Private Partnership Mode"
- Corrigendum "Development of Integrated Municipal Solid Waste Management including Door to Door Collection, Transfer and Transportation, Material Recovery Facility cum RDF Facility, Wet Waste Processing Facility & Scientific Sanitary Landfill for Disposal of Residual Inert in Municipal Area of Rudrapur Nagar Nigam on Long Term DBOT Basis on Public Private Partnership Mode"
- शुद्धि पत्र पत्रांक 1961/सा०नि०अनु०/नि०सू०/2023-24 दिनांक 23.10.2024 को नगर निगम रूद्रपुर द्वारा 03 निर्माण कार्य हेतु
- शुद्धि पत्र पत्रांक 1448/सा०नि०अनु०/नि०सू०/2024-25 दिनांक 03.09.2024 को नगर निगम रूद्रपुर द्वारा 01 निर्माण कार्य हेतु अति अल्पकालीन निविदा (वार्ड नं0 36 में नैनीताल हाईवे पर परशुराम चौक से डॉ० कॉलोनी तक बायी ओर अतिक्रमण हटाते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग पर सड़क सफ्रेंसिंग (हॉटमिक्स) का कार्य) आमंत्रित की गई है। नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उक्त कार्य की शर्तों में क्रमांक-02 पर अंकित शर्त को निरस्त समझा जाय। शेष शर्ते पूर्ववत रहेंगी, उक्त का शुद्धि पत्र nagarnigamrudrapur की वेवसाईड पर अपलोड किया जायेगा
- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम रूद्रपुर 'सैप्टेज मैनेजमेन्ट रेगुलेशन 2019 के नियम संख्या 5.4.1 (c) (d) के तहत नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत समस्त सैप्टिक टैंक स्वामियों द्वारा अपने भवन में स्थित सैप्टिक टैंक को केवल नगर निगम रूद्रपुर में पंजीकृत डीस्लजिंग वाहन से ही खाली कराना है तथा समस्त पंजीकृत डीस्लजिंग वाहन स्वामी द्वारा अपने टेंकर को वार्ड सं0 12 औद्योगिक क्षेत्र मे स्थापित रूद्रपुर सैप्टेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर खाली करना अनिवार्य है। रूद्रपुर सैप्टेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर उक्त अनुसार प्राप्त सैप्टेज का वैज्ञानिक शोधन कर खाद तैयार की जाती है। यदि कोई भवन में निर्मित सैप्टिक टैंक स्वामी व डीस्लजिंग वाहन स्वामी ऐसा नहीं करता / करती है एवं उक्त प्राप्त सैप्टेज को खुले स्थानों, जल प्रबन्धक स्थलों आदि स्थानों पर खाली करते हुए पाये जाते है, तो उसके विरुद्ध नगर निगम रूद्रपुर सैप्टेज मैनेजमेन्ट रेगुलेशन 2019 के नियमानुसार वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उक्त उपनियम का उल्लघंन करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा वसूला जायेगा। नगर निगम रूद्रपु
- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम 'ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 एवं नगर निगम रूद्रपुर गजट नोटिस ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन 2022" के "अध्याय 15 विविध' के तहत नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधंन के लिए इस्तेमालकर्त्ता शुल्क (यूजर चार्ज) का विवरण अनुसूची 01 व जुर्माने का विवरण अनुसूची 02 में उल्लेखित है। उक्त अध्याय के अनुरूप इस्तेमालकर्ता को नगर निगम को शुल्क जमा करना अनिवार्य है। उक्त उपनियम के अन्तर्गत इस्तेमालकर्ता शुल्क / जुर्माने का भुगतान मॉग जारी होने से 15 दिन के भीतर जमा न किए जाने की स्थिति में इस्तेमालकर्ता शुल्क / प्रभार पर 10 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से विलम्ब भुगतान /प्रभार लगाया जाएगा तथा उसकी वसूली भू-राजस्व की भाँति करने का अधिकार नगर निगम रूद्रपुर का होगा। जोकि इस उपनियम के अध्याय 10,11,12,13 व 14 पर भी लागू है। नगर निगम रूद्रपुर "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2022" की विस्तृत जानकारी नगर निगम रूद्रपुर की वेबसाइट www.nagarnigamrudrapur.com पर तथा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय नगर निगम रूद्रपुर से प्राप्त की जा सकती है।
- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2022" के "अध्याय 02 ठोस अपशिष्ट का स्त्रोत पर पृथक्करण और संग्रहण" के तहत नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत समस्त भवन निवासीयों, RWA और बाजार संगठन आदि, नगर निगम की भागीदारी से यह सुनिश्चित करेंगे कि उत्सर्जकों द्वारा स्त्रोत पर अपशिष्ट का पृथक्करण किया जाए। पृथक किए गए ठोस अपशिष्ट को अलग-अलग डिब्बों में संग्रहित किया जाए और फिर से इस्तेमाल करने वाले को सौंपी जाये। जैव अपघटीय अपशिष्ट की प्रोसेसिंग, उपचार और निपटान कम्पोस्टिंक अथवा बायो-मिथेनेशन तकनीक के जरिये यथासम्भव परिसर के भीतर किया जाएगा, जिससे बचे अपशिष्ट को नगर निगम द्वारा अपशिष्ट संग्रहर्ताओं या एजेंसी को दिया जाएगा। उक्त अध्याय 02 में उल्लेखित उपनियमों उल्लघंन करते हुए पकड़े जाने पर नगर निगम रूद्रपुर द्वारा उक्त अधिनियम के अनुसार भवन निवासीयों, RWA और बाजार संगठन आदि पर वैधानिक / दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम रूद्रपुर "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2022" की विस्तृत जानकारी नगर निगम रूद्रपुर की वेबसाइट www.nagarnigamrudrapur.com पर तथा किसी भी का
- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की नगर निगम "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 एवं नगर निगम रुद्रपुर गज़ट नोटिस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2022" के "अध्याय 10 निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट" के तहत नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट उत्सर्जकों (भवन समग्रियों, मलवा ओर रोड़ी जो सनिर्माण पुनः प्रति रूपण, मरम्मत तथा किसी सिविल सरचना के ध्वंस से उद्धत) को दायित्व है कि वह अपने अपशिष्ट वार्ड नंबर 15 पहाड़गंज मे स्थित नगर निगम के ठोस प्रबंधन स्थल पर भी डालना सुनिश्चत करे एवं निस्तारण से पूर्व सूचना देना एवं निस्तारण कि अनुमति नगर निगम से प्राप्त करेगे | उक्त उपनियम से संबन्धित शुल्क व जुर्माने का विवरण नगर निगम रुद्रपुर गज़ट नोटिस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2022 के अध्याय 10 निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट मे उलेखित है | नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आधिनियम 2016 एवं नगर निगम रुद्रपुर गज़ट नोटिस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2022 कि विस्तृत जानकारी नगर निगम रुद्रपुर कि वेब साइड www.nagarnigamrudrapur.com पर तथा किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय नगर निगम रुद्रपुर से प्राप्त कि जा सकती है |
- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अन्तरगत यदि कोई सस्थान - हॉस्पिटल , होटल , स्कूल , RWA आदि , (BWG) 100 कि0 ग्रा0 या 100 कि0 ग्रा0 से अधिक कूड़ा (सूखा व गीला कूड़ा) प्रतिदिन उत्सर्जित करती है। नगर निगम रुद्रपुर "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016" के तहत संबन्धित संस्था को उत्सर्जित कूड़े का स्वयं निसपादन करना अनिवार्य है । यदि कोई संस्था ऐसा नहीं करती है, तो नगर निगम रुद्रपुर उक्त अधिनियम के अनुसार सस्थान - हॉस्पिटल , होटल , स्कूल , RWA आदि पर वैधानिक/दंडात्मक कार्यवाही कि जाएगी नगर निगम रुद्रपुर "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016" की विस्तृत जानकारी नगर निगम रुद्रपुर की वैबसाइट www.nagarnigamrudrapur.com पर तथा किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय नगर निगम रुद्रपुर से प्राप्त की जा सकती है।
- शुद्धि पत्र रूद्रपुर द्वारा 01 निर्माण कार्य हेतु ई-निविदा आमंत्रित की गई हैं। उक्त कार्य की आनलाईन तकनीकि बिड हेतु आवश्यक प्रपत्रों की सूची में क्रमांक-05 पर अंकित Bid Validity For 120 days के स्थान पर Bid Validity For 90 days समझा जाय।
- " संशोधित ई-निविदा सूचना" एतद् द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम, रूदपुर क्षेत्रान्तर्गत वाहन पार्किंग हेके शुल्क वसूली हेतु पत्रांक 828/कर अनु०/2024-25 दिनांक 25.06.2024 के द्वारा आमंत्रित ई-निविदा में आआंशिक संशोधन करते हुए शर्त संख्या 41 (1) में चिन्हित स्थल की पार्किंग को निरस्त किया जाता है, शेष निविदा शर्त एवं तिथिया यथावत रहेगी।
- सार्वजनिक सूचना" सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, ऊधमसिंह नगर के निर्देशानुसार नगर निगम रूद्रपुर की मतदाता सूचियों में कई मतदाताओ के नाम न होने तथा अन्य त्रुटियों में सुधार किये जाने के सम्बन्ध में नगर निगम रूद्रपुर के प्रत्येक वार्ड की मतदाता सूची में सुधार हेतु दिनांक 03 मई, 2024 से दिनांक 10 मई, 2024 तक 07 दिन के लिये प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक प्रत्येक वार्ड में निकाय से सम्बन्धित मतदान केन्द्र में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अतः जिन अर्ह मतदाताओ के नाम सम्बन्धित मतदाता सूची में दर्ज किये जाने से छूट गये है अथवा दर्ज नाम में कोई त्रुटि है तो ऐसे मतदाता अपने-अपने वार्डो से सम्बन्धित शिविर स्थलों पर जाकर प्रारूप 1 (क,ख,ग,घ) (विलोपन / परिवर्द्धन / संशोधन) हेतु फार्म भरकर शिविर में तैनात बी०एल०ओ० / आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को उपलब्ध करा दें।
- शुद्धि पत्र पत्रांक 4421/सा०नि०अनु०/ ई-निविदा/2023-24 दिनांक 28.02.2024 को नगर निगम रूद्रपुर द्वारा 02 निर्माण कार्यों हेतु ई-निविदा आमंत्रित की गई हैं। उक्त कार्यों की शर्तों में क्रमांक-09 पर अंकित शर्त को निरस्त समझा जाय। चूँकि निविदा आपूर्ति कार्य से सम्बन्धित है इसलिए ठेकेदार श्रेणी "ए" के स्थान पर सम्बन्धित पंजीकृत ठेकेदार / फर्म मान्य होगी। उक्त का शुद्धि पत्र में पुनः अपलोड किया जायेगा।
- तहबाजारी निविदा शर्तों में शुद्धिपत्र" नगर निगम, रूद्रपुर के पत्र संख्या 3948/कर अनु0/2023-24 दिनांक 14.02.2024 द्वारा प्रकाशित ई-निविदा में तहबाजारी ठेके की शर्त सं0-03 में न्यूनतम निविदा रु0-90.00 लाख अंकित है, उसमें जी०एस०टी० अतिरिक्त देय होगा तथा शर्त सं0-07 में न्यूनतम निविदा का 2 प्रतिशत जमानत राशि रू0 1.60 लाख अंकित है उक्त को रू0-1.80 लाख पढ़ा जाये तथा मुर्गा-मीट, मछली विक्रय शुल्क की ठेके की शर्त सं0-18 में न्यूनतम निविदा 90,000.00 में जी०एस०टी० अतिरिक्त देय होगा।
- "ई-निविदा शुद्धि पत्र" नगर निगम, रूद्रपुर के पत्र संख्या 3948/कर अनु0/2023-24 दिनांक 14.02.2024 द्वारा प्रकाशित ई-निविदा में तहबाजारी निविदा में त्रुटिवश निविदा की तिथि 19.05.2024 से 31.05.2025 अंकित हो गया है। जिसे 19.05.2024 से 31.03.2025 पढ़ा जाये।
- अल्पकालीन ई-निविदा निरस्तीकरण सूचना" सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम, रूदपुर में 100 नग कूड़ा रिक्शा की आपूर्ति हेतु पत्रांक 3798/स्वा०अनु०/2023-24 दिनांक 08.02.2024 को आमंत्रित अल्पकालीन ई-निविदा अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाता है। उक्त 100 नग कूड़ा रिक्शा की आपूर्ति हेतु GeM Portal के माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई है।
- निविदा समय में विस्तार संशोधन सूचना
- निविदा समय में विस्तार संशोधन सूचना
- निविदा तिथियों में विस्तार एवं निविदा शर्तो में आंशिक संशोधन सूचना
- Date Extension Notice Bioremediation and Clearing of Legacy Waste Through Bio remediation, Biomining, Resource Recovery and Scientific Rejects Disposal at Rudrapur as per SWM Rules
- यौन उत्पीडन समिति गठन नगर निगम, रूद्रपुर में कार्य स्थल पर यौन उत्पीडन अधिनियम 2013 की धारा 4 के अनुपालन में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाता है।
- तिथि परिवर्तन शुद्धि पत्र नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तहबाजारी शुल्क वसूली 2023-24
- सार्वजनिक सूचना नगर निगम अधिनियम की धारा 541(1)(42) एवं पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986(1986 का 29) की धारा 3, 6, 8 एवं 25 द्वारा प्रदत्त शक्तियों (समय-समय पर संशोधित) के प्रयोग एवं केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016
- गृहकर जमा में छूट के संबंध में सार्वजनिक सूचना
- Single Use Plastic से निर्मित उत्पादों (75 माइक्रोन से कम) के विनिर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर दिनांक 30-06-2022 से पूर्णत: प्रतिबंध सार्वजनिक सूचना
रुद्रपुर परिचय
मिनी इण्डिया के रूप में प्रख्यात जनपद उधम सिंह नगर का जिला मुख्यालय रूद्रपुर नैनीताल दिल्ली एवं पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित है, जिसकी दक्षिणी सीमा उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी सीमा हरित क्रान्ति की जन्म स्थली पं0 गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से लगी हुई है। सिडकुल की स्थापना के बाद रूद्रपुर की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। रूद्रपुर विश्वविख्यात पर्यटक नगरी नैनीताल के प्रवेश द्वार के रूप में स्थित है।
रूद्रपुर की स्थापना राजा रूद्रचंद ने 1588 ई0 में की थी। आज से 06 दशक पूर्व रूद्रपुर तराई क्षेत्र एवं सघन जंगलों से आच्छादित वन क्षेत्र था। वर्तमान में विकास के बढ़ते चरण को देखते हुए रूद्रपुर के अतीत पर विश्वास नहीं होता। स्वतंत्रता के पश्चात् रूद्रपुर फिर महत्वपूर्ण स्थान पाने लगा इस समय विभाजन की त्रासदी झेल कर पंजाब व बंगाल से आये समुदायों ने यहां पर बसना प्रारम्भ किया। पंजाब से आये विस्थापितों हेतु आर0आर0 क्वाटर तथा बंगाल एवं वर्मा से आये विस्थापितों हेतु ट्रांजिट कैम्प की स्थापना की गयी।
हमारा संकल्प
अपना रुद्रपुर बहुत सुन्दर है, यह कुँमाऊ का प्रवेश द्वार है, आज हम सभी संकल्प लेते है कि, इसे हम हरा-भरा व साफ़ रखेगे। न हम गंदगी करेंगे, न किसी को गंदगी करने देंगे। हम रुद्रपुर के पार्को व नालों को साफ़ रखेंगे। पॉलीथिन का प्रयोग न करेंगे न करने देंगे। हम सब मिलकर अपने रुद्रपुर को खूबसूरत बनाएंगे।
वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट
- Nagar Nigam Rudrapur Opening Balance Sheet as on 31 March 2012
- Nagar Nigam Rudrapur Balance Sheet as on 31 March 2013
- Nagar Nigam Rudrapur Balance Sheet as on 31 March 2014
- Nagar Nigam Rudrapur Balance Sheet as on 31 March 2015
- Nagar Nigam Rudrapur Balance Sheet as on 31 March 2016
- Nagar Nigam Rudrapur Balance Sheet as on 31 March 2017
- Budget Report 2016-17
- Budget Report 2017-18
- Nagar Nigam Rudrapur Balance Sheet as on 31 March 2018
- Nagar Nigam Rudrapur Balance Sheet as on 31 March 2019
- Nagar Nigam Rudrapur Balance Sheet as on 31 March 2020
- Nagar Nigam Rudrapur Balance Sheet as on 31 March 2021
बोर्ड बैठक प्रस्ताव
- बोर्ड मीटिंग 09-10-2023
- संशोधित नगर निगम रुद्रपुर बोर्ड मीटिंग 19-03-2023
- दिनांक 19-03-23 को संपन्न हुई नगर निगम रुद्रपुर बोर्ड बैठक प्रस्ताव
- दिनांक 05-11-22 को संपन्न हुई बोर्ड बैठक
- दिनांक 26-04-22 को संपन्न हुई बोर्ड बैठक
- दिनांक 25-03-22 को संपन्न हुई बोर्ड बैठक
- दिनांक 13-12-21 को संपन्न हुई बोर्ड बैठक
- दिनांक 01-06-21 को संपन्न हुई बोर्ड बैठक
- दिनांक 24-08-21 को संपन्न हुई बोर्ड बैठक
- दिनांक 26-03-21 को संपन्न हुई बोर्ड बैठक
सार्वजनिक सूचना
- "Corrigendum" सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम्, रूद्रपुर में "Development of Integrated Municipal Solid Waste Management including Door-to-Door Collection, Transfer and Transportation, Material Recovery Facility cum RDF Facility, Wet Waste Processing Facility & Scientific Sanitary Landfill for Disposal of Residual Inert in Municipal Area of Rudrapur Nagar Nigam on Long Term DBOT Basis on Public Private Partnership Mode"
- Corrigendum "Development of Integrated Municipal Solid Waste Management including Door to Door Collection, Transfer and Transportation, Material Recovery Facility cum RDF Facility, Wet Waste Processing Facility & Scientific Sanitary Landfill for Disposal of Residual Inert in Municipal Area of Rudrapur Nagar Nigam on Long Term DBOT Basis on Public Private Partnership Mode"
- शुद्धि पत्र पत्रांक 1961/सा०नि०अनु०/नि०सू०/2023-24 दिनांक 23.10.2024 को नगर निगम रूद्रपुर द्वारा 03 निर्माण कार्य हेतु
- शुद्धि पत्र पत्रांक 1448/सा०नि०अनु०/नि०सू०/2024-25 दिनांक 03.09.2024 को नगर निगम रूद्रपुर द्वारा 01 निर्माण कार्य हेतु अति अल्पकालीन निविदा (वार्ड नं0 36 में नैनीताल हाईवे पर परशुराम चौक से डॉ० कॉलोनी तक बायी ओर अतिक्रमण हटाते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग पर सड़क सफ्रेंसिंग (हॉटमिक्स) का कार्य) आमंत्रित की गई है। नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उक्त कार्य की शर्तों में क्रमांक-02 पर अंकित शर्त को निरस्त समझा जाय। शेष शर्ते पूर्ववत रहेंगी, उक्त का शुद्धि पत्र nagarnigamrudrapur की वेवसाईड पर अपलोड किया जायेगा
- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम रूद्रपुर 'सैप्टेज मैनेजमेन्ट रेगुलेशन 2019 के नियम संख्या 5.4.1 (c) (d) के तहत नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत समस्त सैप्टिक टैंक स्वामियों द्वारा अपने भवन में स्थित सैप्टिक टैंक को केवल नगर निगम रूद्रपुर में पंजीकृत डीस्लजिंग वाहन से ही खाली कराना है तथा समस्त पंजीकृत डीस्लजिंग वाहन स्वामी द्वारा अपने टेंकर को वार्ड सं0 12 औद्योगिक क्षेत्र मे स्थापित रूद्रपुर सैप्टेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर खाली करना अनिवार्य है। रूद्रपुर सैप्टेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर उक्त अनुसार प्राप्त सैप्टेज का वैज्ञानिक शोधन कर खाद तैयार की जाती है। यदि कोई भवन में निर्मित सैप्टिक टैंक स्वामी व डीस्लजिंग वाहन स्वामी ऐसा नहीं करता / करती है एवं उक्त प्राप्त सैप्टेज को खुले स्थानों, जल प्रबन्धक स्थलों आदि स्थानों पर खाली करते हुए पाये जाते है, तो उसके विरुद्ध नगर निगम रूद्रपुर सैप्टेज मैनेजमेन्ट रेगुलेशन 2019 के नियमानुसार वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उक्त उपनियम का उल्लघंन करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा वसूला जायेगा। नगर निगम रूद्रपु
- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम 'ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 एवं नगर निगम रूद्रपुर गजट नोटिस ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन 2022" के "अध्याय 15 विविध' के तहत नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधंन के लिए इस्तेमालकर्त्ता शुल्क (यूजर चार्ज) का विवरण अनुसूची 01 व जुर्माने का विवरण अनुसूची 02 में उल्लेखित है। उक्त अध्याय के अनुरूप इस्तेमालकर्ता को नगर निगम को शुल्क जमा करना अनिवार्य है। उक्त उपनियम के अन्तर्गत इस्तेमालकर्ता शुल्क / जुर्माने का भुगतान मॉग जारी होने से 15 दिन के भीतर जमा न किए जाने की स्थिति में इस्तेमालकर्ता शुल्क / प्रभार पर 10 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से विलम्ब भुगतान /प्रभार लगाया जाएगा तथा उसकी वसूली भू-राजस्व की भाँति करने का अधिकार नगर निगम रूद्रपुर का होगा। जोकि इस उपनियम के अध्याय 10,11,12,13 व 14 पर भी लागू है। नगर निगम रूद्रपुर "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2022" की विस्तृत जानकारी नगर निगम रूद्रपुर की वेबसाइट www.nagarnigamrudrapur.com पर तथा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय नगर निगम रूद्रपुर से प्राप्त की जा सकती है।
- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2022" के "अध्याय 02 ठोस अपशिष्ट का स्त्रोत पर पृथक्करण और संग्रहण" के तहत नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत समस्त भवन निवासीयों, RWA और बाजार संगठन आदि, नगर निगम की भागीदारी से यह सुनिश्चित करेंगे कि उत्सर्जकों द्वारा स्त्रोत पर अपशिष्ट का पृथक्करण किया जाए। पृथक किए गए ठोस अपशिष्ट को अलग-अलग डिब्बों में संग्रहित किया जाए और फिर से इस्तेमाल करने वाले को सौंपी जाये। जैव अपघटीय अपशिष्ट की प्रोसेसिंग, उपचार और निपटान कम्पोस्टिंक अथवा बायो-मिथेनेशन तकनीक के जरिये यथासम्भव परिसर के भीतर किया जाएगा, जिससे बचे अपशिष्ट को नगर निगम द्वारा अपशिष्ट संग्रहर्ताओं या एजेंसी को दिया जाएगा। उक्त अध्याय 02 में उल्लेखित उपनियमों उल्लघंन करते हुए पकड़े जाने पर नगर निगम रूद्रपुर द्वारा उक्त अधिनियम के अनुसार भवन निवासीयों, RWA और बाजार संगठन आदि पर वैधानिक / दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम रूद्रपुर "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2022" की विस्तृत जानकारी नगर निगम रूद्रपुर की वेबसाइट www.nagarnigamrudrapur.com पर तथा किसी भी का
- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की नगर निगम "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 एवं नगर निगम रुद्रपुर गज़ट नोटिस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2022" के "अध्याय 10 निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट" के तहत नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट उत्सर्जकों (भवन समग्रियों, मलवा ओर रोड़ी जो सनिर्माण पुनः प्रति रूपण, मरम्मत तथा किसी सिविल सरचना के ध्वंस से उद्धत) को दायित्व है कि वह अपने अपशिष्ट वार्ड नंबर 15 पहाड़गंज मे स्थित नगर निगम के ठोस प्रबंधन स्थल पर भी डालना सुनिश्चत करे एवं निस्तारण से पूर्व सूचना देना एवं निस्तारण कि अनुमति नगर निगम से प्राप्त करेगे | उक्त उपनियम से संबन्धित शुल्क व जुर्माने का विवरण नगर निगम रुद्रपुर गज़ट नोटिस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2022 के अध्याय 10 निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट मे उलेखित है | नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आधिनियम 2016 एवं नगर निगम रुद्रपुर गज़ट नोटिस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2022 कि विस्तृत जानकारी नगर निगम रुद्रपुर कि वेब साइड www.nagarnigamrudrapur.com पर तथा किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय नगर निगम रुद्रपुर से प्राप्त कि जा सकती है |
- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अन्तरगत यदि कोई सस्थान - हॉस्पिटल , होटल , स्कूल , RWA आदि , (BWG) 100 कि0 ग्रा0 या 100 कि0 ग्रा0 से अधिक कूड़ा (सूखा व गीला कूड़ा) प्रतिदिन उत्सर्जित करती है। नगर निगम रुद्रपुर "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016" के तहत संबन्धित संस्था को उत्सर्जित कूड़े का स्वयं निसपादन करना अनिवार्य है । यदि कोई संस्था ऐसा नहीं करती है, तो नगर निगम रुद्रपुर उक्त अधिनियम के अनुसार सस्थान - हॉस्पिटल , होटल , स्कूल , RWA आदि पर वैधानिक/दंडात्मक कार्यवाही कि जाएगी नगर निगम रुद्रपुर "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016" की विस्तृत जानकारी नगर निगम रुद्रपुर की वैबसाइट www.nagarnigamrudrapur.com पर तथा किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय नगर निगम रुद्रपुर से प्राप्त की जा सकती है।
- शुद्धि पत्र रूद्रपुर द्वारा 01 निर्माण कार्य हेतु ई-निविदा आमंत्रित की गई हैं। उक्त कार्य की आनलाईन तकनीकि बिड हेतु आवश्यक प्रपत्रों की सूची में क्रमांक-05 पर अंकित Bid Validity For 120 days के स्थान पर Bid Validity For 90 days समझा जाय।
- " संशोधित ई-निविदा सूचना" एतद् द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम, रूदपुर क्षेत्रान्तर्गत वाहन पार्किंग हेके शुल्क वसूली हेतु पत्रांक 828/कर अनु०/2024-25 दिनांक 25.06.2024 के द्वारा आमंत्रित ई-निविदा में आआंशिक संशोधन करते हुए शर्त संख्या 41 (1) में चिन्हित स्थल की पार्किंग को निरस्त किया जाता है, शेष निविदा शर्त एवं तिथिया यथावत रहेगी।
- सार्वजनिक सूचना" सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, ऊधमसिंह नगर के निर्देशानुसार नगर निगम रूद्रपुर की मतदाता सूचियों में कई मतदाताओ के नाम न होने तथा अन्य त्रुटियों में सुधार किये जाने के सम्बन्ध में नगर निगम रूद्रपुर के प्रत्येक वार्ड की मतदाता सूची में सुधार हेतु दिनांक 03 मई, 2024 से दिनांक 10 मई, 2024 तक 07 दिन के लिये प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक प्रत्येक वार्ड में निकाय से सम्बन्धित मतदान केन्द्र में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अतः जिन अर्ह मतदाताओ के नाम सम्बन्धित मतदाता सूची में दर्ज किये जाने से छूट गये है अथवा दर्ज नाम में कोई त्रुटि है तो ऐसे मतदाता अपने-अपने वार्डो से सम्बन्धित शिविर स्थलों पर जाकर प्रारूप 1 (क,ख,ग,घ) (विलोपन / परिवर्द्धन / संशोधन) हेतु फार्म भरकर शिविर में तैनात बी०एल०ओ० / आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को उपलब्ध करा दें।
- शुद्धि पत्र पत्रांक 4421/सा०नि०अनु०/ ई-निविदा/2023-24 दिनांक 28.02.2024 को नगर निगम रूद्रपुर द्वारा 02 निर्माण कार्यों हेतु ई-निविदा आमंत्रित की गई हैं। उक्त कार्यों की शर्तों में क्रमांक-09 पर अंकित शर्त को निरस्त समझा जाय। चूँकि निविदा आपूर्ति कार्य से सम्बन्धित है इसलिए ठेकेदार श्रेणी "ए" के स्थान पर सम्बन्धित पंजीकृत ठेकेदार / फर्म मान्य होगी। उक्त का शुद्धि पत्र में पुनः अपलोड किया जायेगा।
- तहबाजारी निविदा शर्तों में शुद्धिपत्र" नगर निगम, रूद्रपुर के पत्र संख्या 3948/कर अनु0/2023-24 दिनांक 14.02.2024 द्वारा प्रकाशित ई-निविदा में तहबाजारी ठेके की शर्त सं0-03 में न्यूनतम निविदा रु0-90.00 लाख अंकित है, उसमें जी०एस०टी० अतिरिक्त देय होगा तथा शर्त सं0-07 में न्यूनतम निविदा का 2 प्रतिशत जमानत राशि रू0 1.60 लाख अंकित है उक्त को रू0-1.80 लाख पढ़ा जाये तथा मुर्गा-मीट, मछली विक्रय शुल्क की ठेके की शर्त सं0-18 में न्यूनतम निविदा 90,000.00 में जी०एस०टी० अतिरिक्त देय होगा।
- "ई-निविदा शुद्धि पत्र" नगर निगम, रूद्रपुर के पत्र संख्या 3948/कर अनु0/2023-24 दिनांक 14.02.2024 द्वारा प्रकाशित ई-निविदा में तहबाजारी निविदा में त्रुटिवश निविदा की तिथि 19.05.2024 से 31.05.2025 अंकित हो गया है। जिसे 19.05.2024 से 31.03.2025 पढ़ा जाये।
- अल्पकालीन ई-निविदा निरस्तीकरण सूचना" सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम, रूदपुर में 100 नग कूड़ा रिक्शा की आपूर्ति हेतु पत्रांक 3798/स्वा०अनु०/2023-24 दिनांक 08.02.2024 को आमंत्रित अल्पकालीन ई-निविदा अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाता है। उक्त 100 नग कूड़ा रिक्शा की आपूर्ति हेतु GeM Portal के माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई है।
- निविदा समय में विस्तार संशोधन सूचना
- निविदा समय में विस्तार संशोधन सूचना
- निविदा तिथियों में विस्तार एवं निविदा शर्तो में आंशिक संशोधन सूचना
- Date Extension Notice Bioremediation and Clearing of Legacy Waste Through Bio remediation, Biomining, Resource Recovery and Scientific Rejects Disposal at Rudrapur as per SWM Rules
- यौन उत्पीडन समिति गठन नगर निगम, रूद्रपुर में कार्य स्थल पर यौन उत्पीडन अधिनियम 2013 की धारा 4 के अनुपालन में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाता है।
- तिथि परिवर्तन शुद्धि पत्र नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तहबाजारी शुल्क वसूली 2023-24
- सार्वजनिक सूचना नगर निगम अधिनियम की धारा 541(1)(42) एवं पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986(1986 का 29) की धारा 3, 6, 8 एवं 25 द्वारा प्रदत्त शक्तियों (समय-समय पर संशोधित) के प्रयोग एवं केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016
- गृहकर जमा में छूट के संबंध में सार्वजनिक सूचना
- Single Use Plastic से निर्मित उत्पादों (75 माइक्रोन से कम) के विनिर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर दिनांक 30-06-2022 से पूर्णत: प्रतिबंध सार्वजनिक सूचना
निविदा
- ''अल्पकालीन निविदा सूचना'' नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत सिंचाई विभाग एवं कृषि विभाग के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के किनारे प्रस्तावित स्थित अस्थाई पार्किंग हेतु स्थल पर जी०एस०बी० भरान किये जाने का कार्य।
- ''ई -निविदा सूचना'' Construction of Kalyani River Front Development, (Children Park) At Old Trenching Ground Rudrapur, Udham Singh Nagar
- ''ई-निविदा सूचना'' तहबाजारी शुल्क वसूली निविदा ।
- "ई-निविदा सूचना" विद्युत पोलो पर कियोस्क के माध्यम से विज्ञापन लगाने हेतु।
- "ई- निविदा सूचना" वार्ड नं0 25 प्रीतविहार में नरेन्द्र राठौर के घर से सोनू टैंट हाउस तक बिटुमिन रोड निर्माण एवं नाली मरम्मत का कार्य।
- "अल्पकालीन निविदा सूचना'' नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्य ।
- ''ई -निविदा सूचना'' तहबाजारी शुल्क वसूली ई -निविदा
- निविदा सूचना" नगर निगम रूदपुर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं० 15 पहाड़गंज ट्रचिग ग्राउण्ड में शॉपिंग कोम्पलैक्स, चिल्ड्रन पार्क, पौर्किंग निर्माण एवं नगर निगम रूद्रपुर कार्यालय भवन निर्माण हेतु Soil Testing, DPR Preparation Architectural Drawing एवं Designing कार्य
- अल्पकालीन विज्ञप्ति सूचना Designer Vending shop size- 10'X11' की दरों हेतु
- ''ई-निविदा सूचना" सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम्, रूद्रपुर में "Development of Integrated Municipal Solid Waste Management including Door to Door Collection, Transfer and Transportation, Material Recovery Facility cum RDF Facility, Wet Waste Processing Facility & Scientific Sanitary Landfill for Disposal of Residual Inert in Municipal Area of Rudrapur Nagar Nigam on Long Term DBOT Basis on Public Private Partnership Mode
- नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत डिजिटल स्क्रीन विज्ञापन शुल्क
- नगर निगम रुद्रपुर द्वारा वार्ड न0 36 में नैनीताल हाइवे पर परशूराम चौक से डॉ कॉलोनी तक बाई ओर अतिक्रमण हटाते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग पर सड़क सर्फ़ेसिंग (हाटमिक्स ) का कार्य।
- "अति अल्पकालीन निविदा सूचना" नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत 02 विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु
- नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रतिदिन उत्सर्जित होने वाले कूड़े के संग्रहण, रोग्रिगेशन एवं निस्तारण हेतु रूद्रपुर एवं किच्छा क्षेत्रान्तर्गत आबादी से दूर 05 एकड भूमि सर्किल रेट या उससे कम दरों पर क्रय करने हेतु अल्पकालीन निविदा सूचना
- ई निविदा सूचना नगर निगम रूद्रपुर द्वारा 15 वाँ वित्त/राज्य वित्त की अनुदान धनराशि के अन्तर्गत निराश्रित पशुओं हेतु लम्बाखेड़ा रूद्रपुर में प्रस्तवित गौशाला का निर्माण कार्य हेतु निम्नांकित की-डेट्स के अनुसार ई-निविदा आमंत्रित की जाती है।
- ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत निम्न स्थानो पर पार्किंग शुल्क वसूली
- ई निविदा सूचना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं0 25 फाजलपुर महरौला में स्थित सी०बी०जी० प्लांट के पास कूड़ा पृथक्कीकरण संयत्र तक सी०सी० पहुंच मार्ग व टिन शैड बनाये जाने एवं ओवर हेड टैंक बनाये जाने व एक नग गार्ड कक्ष व शौचालय बनाये जाने का कार्य हेतु
- ट्रेड लाईसेंस नगर सेवा पोर्टल के माध्यम नवीनीकरण / बनवायें जाने हेतु अति आप्लकालीन ई निविदा सूचना
- अति अल्पकालीन निविदा सूचना नगर निगम, रुद्रपुर द्वारा जब्त की गई प्रतिबंधित पॉलीथीन / सिंगल यूज प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास/थर्माकोल को Recylers/पुनर्चक्रित किये जाने हेतु
- ई निविदा सूचना ट्रेड लाइसेन्स नगर सेवा पोर्टल के माध्यम नवीनीकरण बनवाए जाने हेतु
- ई निविदा सूचना मुर्गा मीट मछली विक्रय शुल्क
- ई निविदा सूचना तहबाज़ारी शुल्क वसूली
- नगर निगम रूद्रपुर के सामने स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर पावर हाउस (यू०पी०सी०एल०) के पास स्मार्ट बैंडिग जोन में बैंडिग कार्ट इत्यादि आपूर्ति का कार्य
- नगर निगम रूद्रपुर के सामने स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर कैनाल कॉलोनी के पास स्मार्ट बैंडिग जोन में Kiosk इत्यादि आपूर्ति का कार्य।
- सार्वजनिक निविदा सूचना नगर निगम रूद्रपुर कार्यालय परिसर के अन्दर एन0एच0-87 चौडीकरण की जद में आ रहे वृक्षों के पातन हेतु
- "अल्पकालीन ई-निविदा सूचना" नगर निगम, रूद्रपुर में Proposal for the Establishment of a State-of-the-Art Municipal Solid Waste Processing Facility in Rudrapur in Accordance with SWM Rules 2016
- "अल्पकालीन ई-निविदा सूचना" नगर निगम, रूद्रपुर में 01 वर्ष हेतु 04 बोलेरो वाहन मय वाहन चालक किराये पर उपलब्ध कराये जाने हेतु
- ई निविदा सूचना नगर निगम रूद्रपुर द्वारा वार्ड नं0 21 के अन्तर्गत मछली मार्केट के सामने स्थित प्रस्तावित बैंडिग जोन हेतु यू०पी०सी०एल० की ओर इण्टर लॉकिंग टाईल्स लगाये जाने का कार्य
- ई निविदा सूचना ट्रेड लाइसेन्स वर्ष 2024-25
- ई निविदा सूचना मुर्गा मीट मछली शुल्क वसूली वर्ष 2024-25
- ई निविदा सूचना तहबाजरी शुल्क वसूली वर्ष 2024-25
- नगर निगम, रूद्रपुर में 100 नग कूड़ा रिक्शा की आपूर्ति हेतु अल्पकालीन ई-निविदा सूचना
- "निविदा सूचना" नगर निगम रूद्रपुर द्वारा वार्ड नं0 21 के अन्तर्गत मछली मार्केट के सामने स्थित बडे आर०सी०सी० नाले के बाई ओर स्थित कैनाल कालौनी की ओर ईनर्ट व मिट्टी का ढुलान कर समतल किये जाने का कार्य हेतु
- अल्पकालीन ई-निविदा सूचना वार्ड नं0 21 के अन्तर्गत मछली मार्केट के सामने स्थित कैनाल कालौनी की ओर इण्टर लोकिंग टाइल्स लगाए जाने का कार्य
- निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर द्वारा विभिन्न 03 निर्माण कार्यो हेतु
- ई-निविदा सूचना" सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम, रूद्रपुर में Establishment of a State-of-the-Art Municipal Solid Waste Processing Facility in Rudrapur in Accordance with SWM Rules 2016 हेतु
- "ई-निविदा सूचना" सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम, रूद्रपुर में 01 वर्ष हेतु 04 बोलेरो वाहन मय वाहन चालक किराये पर उपलब्ध कराये जाने हेतु
- संशोधन पत्र सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा नगर निगम, रूद्रपुर में 01 वर्ष की अवधि के लिये कीटनाशक दवाओं की आपूर्ति हेतु निविदा संख्या 3460/स्वा०अनु०/2023-24 दिनांक 19 जनवरी, 2024 में आमंत्रित ई - निविदा की शर्तों एवं तिथियो में आशिंक संशोधन किया गया है,
- ई-निविदा सूचना (स्ट्रीट लाईट) नगर निगम रूद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) के क्षेत्रार्न्तगत पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए विभिन्न वॉटेज की एल०ई०डी० स्ट्रीट लाईट की आपूर्ति हेतु
- निविदा सूचना नगर निगम रूदपुर द्वारा वार्ड नं 21 के अन्तर्गत यू०पी०सी०एल० कार्यालय एवं सिंचाई विभाग के मध्य बने कवरिंग नाले के सिंचाई विभाग साईड रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य
- नगर निगम, रुद्रपुर में 01 वर्ष की अवधि के लिये कीटनाशक दवाओं की आपूर्ति हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम रूद्रपुर में 100 नग कूडा रिक्शा की आपूर्ति हेतु ई निविदा सूचना
- "अति अल्पकालीन निविदा सूचना" नगर निगम रूद्रपुर में वर्ष 2023-24 में सिविल निर्माण कार्यों हेतु पंजीकृत ठेकेदारों / फर्मों को सूचित किया जाता है कि नगर निगम रूद्रपुर द्वारा मुख्य बाजार गांधी पार्क में 04 विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु
- नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 (31.03.2024 तक) ट्रेड लाईसेंस नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से व्यवसायिक प्रतिस्थानों में जाकर आवश्यक अभिलेख प्राप्त करने के उपरान्त नवीन लाईसेंस बनाए जाने एवं नवीनीकरण किए जाने हेतु अल्पकालीन ई निविदा सूचना
- अति अल्पकालीन निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत Urban Infrastructure Develop Fund (UIDF) योजना अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्यो surverying, Soil Testing, DP Preparation Architectural Drawing एवं Designing कार्य को किसी कंसल्टेंट के माध्यम से कराये जाने हेतु
- निविदा सूचना" नगर निगम रूद्रपुर में वर्ष 2023-24 में सिविल निर्माण कार्य क्रम स० 01 से 112 तक कुल 112 निर्माण कार्यों हेतु
- NOTICE INVITING TENDERS Online bids are invited from experienced bidders for Selection of Bidder for the Bioremediation and Clearing of Legacy Waste through Bio-remediation, Biomining, Resource Recovery and Scientific Rejects Disposal at Rudrapur as per SWM rules.
- नगर निगम रुद्रपुर में Innova Car उपलब्ध कराने हेतु इच्छुक फ़र्मों/सेवप्रदाताओ/एजेंसियों आदि से ई निविदा सूचना
- Selection of Project Monitoring Unit (PMU) for Providing Monitoring Unit for Solid Waste Management (SWM) Project at Nagar Nigam Rudrapur
- अल्पकालीन ई निविदा सूचना - नगर निगम, रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत नव निर्मित एनिमल बर्थ कन्ट्रोल सेंटर के संचालन हेतु इच्छुक फर्मों / सेवाप्रदातों / एजेन्सीयों आदि से दिनांक 05.09.2023 की प्रातः 11:00 बजे से दिनांक 11.09.2023 की सांय 05:00 बजे तक दोहरी निविदा प्रणाली (तकनीकी एवं वित्तीय निविदा) के अन्तर्गत।
- ई-निविदा सूचना - विभिन्न शासकीय / अर्द्धशासकीय विभागों/निगमों में सिविल निर्माण कार्यों हेतु पंजीकृत ठेकेदार/ फर्मों को सूचित किया जाता है कि 15 वॉ वित्त/राज्य वित्त की अनुदान धनराशि एवं नगर निगम निधि के अन्तर्गत नगर निगम रूद्रपुर द्वारा नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत 8.00 कि0मी0 लम्बाई पर सड़क सफेंसिंग (हॉटमिक्स) एवं 4.00 कि0मी0 लम्बाई पर डब्लू0एम0एम0 द्वारा अनुरक्षण का कार्य तथा विभिन्न वार्डो के अन्तर्गत 1.00 कि0मी0 लम्बाई में नाली निर्माण कार्य ।
- अल्पकालीन ई-निविदा सूचना
- नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा पहाडगंज ट्रंचिंग ग्राउण्ड स्थित एम0आर0एफ0 सेंटर के 03 वर्ष हेतु संचालन हेतु ई निविदा सूचना
- नगरनिगम रूद्रपुर में आवश्यकतानुसार 02 वर्ष तक नगर निगम के कार्यों से सम्बन्धित वाहन (टैक्टर, हाईड्रोलिक ट्राली, पोकलैन, हाईड्रोलिक डम्पर, छोटा हाथी, पिकअप, बोलेरो एवं ईनोवा) दैनिक रूप से किराये में उपलब्ध कराये जाने हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम, रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत नव निर्मित एनिमल बर्थ कन्ट्रोल सेंटर के संचालन हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत प्रतिदिन एकत्रित होने वाले लगभग 120 मीट्रिक Daily Waste के CPCB के मानको के अनुसार निस्तारण हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा पहाडगंज स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड में एकत्रित 26000 मीट्रिक टन Current Waste के CPCB के मानको के अनुसार निस्तारण हेतु ई निविदा सूचना
- अति अल्पकालीन निविदा सूचना
- नगरनिगम रूद्रपुर में आवश्यकतानुसार 02 वर्ष तक नगर निगम के कार्यों से सम्बन्धित वाहन (टैक्टर, हाईड्रोलिक ट्राली, पोकलैन, हाईड्रोलिक डम्पर, छोटा हाथी, पिकअप, बोलेरो एवं ईनोवा) दैनिक रूप से किराये में उपलब्ध कराये जाने हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा पहाडगंज ट्रंचिंग ग्राउण्ड स्थित एम0आर0एफ0 सेंटर के 03 वर्ष हेतु संचालन हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम, रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत नव निर्मित एनिमल बर्थ कन्ट्रोल सेंटर के संचालन हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत प्रतिदिन एकत्रित होने वाले लगभग 120 मीट्रिक Daily Waste के CPCB के मानको के अनुसार निस्तारण हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा पहाडगंज स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड में एकत्रित 26000 मीट्रिक टन Current Waste के CPCB के मानको के अनुसार निस्तारण हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम, रूद्रपुर कार्यालय में 41 नग बायोमैट्रिक उपस्थिति मशीन (फेस एवं फिंगर डिटेक्टिव) की आपूर्ति ई निविदा सूचना
- पुन: ई निविदा सूचना वार्ड नं० 13 रेशमबाड़ी में महफूज अली के घर के पीछे से अशफाक उल्ला खाँ पार्क के पास इब्राहीम के घर तक दीवार का जीर्णोद्वार व नाले की मरम्मत का कार्य।
- ट्रेड लाइसेन्स नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से नवीनीकरण/ बनायेँ जाने हेतु ई निविदा सूचना
- निविदा सूचना वार्ड नं0 01 फुलसुंगा में गिरी मार्ट से पूरन लाल मौर्या के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य हेतु
- ई निविदा सूचना वार्ड नं० 13 रेशमबाड़ी में महफूज अली के घर के पीछे से अशफाक उल्ला खाँ पार्क के पास इब्राहीम के घर तक दीवार का जीर्णोद्वार व नाले की मरम्मत का कार्य।
- नगर निगम रुद्रपुर में विभिन्न वार्डों में नालों की तलीझाड़ सफाई कार्य हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत 8.00 कि०मी० लम्बाई पर सड़क सरफेसिंग (हॉटमिक्स) एवं 4.00 कि०मी० लम्बाई पर डब्लू० एम० एम० द्वारा अनुरक्षण का कार्य एवं विभिन्न वार्डों के अंतर्गत 1.00 कि०मी० लम्बाई में नाली निर्माण का कार्य
- नगर निगम, रुद्रपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-२४ में नगर निगम कार्यालय में लेखन सामग्री की आपूर्ति हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा नगर निगम, रूद्रपुर कार्यालय में 41 नग बायोमैट्रिक उपस्थिति मशीन (फेस एवं फिंगर डिटेक्टिव) की आपूर्ति हेतु ई निविदा सूचना
- नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत 8.00 कि०मी० लम्बाई पर सड़क सफेंसिंग (हॉटमिक्स) एवं 4.00 कि0मी0 लम्बाई पर डब्लू0एम0एम0 द्वारा अनुरक्षण का कार्य तथा विभिन्न वार्डों के अन्तर्गत 1.00 कि0मी0 लम्बाई में नाली निर्माण का कार्य हेतु ई निविदा सूचना
- पुन: अति अल्पकालीन ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर सीमा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के ट्रेड लाइसेन्स नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर आवश्यक अभिलेख प्राप्त कर नवीनीकरण/बनवायें जाने हेतु
- ई निविदा सूचना नगर निगम, रूद्रपुर में वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर निगम कार्यालय में लेखन सामाग्री की आपूर्ति
- ई निविदा सूचना नगर निगम, रूद्रपुर में आउटसोर्स के माध्यम से मानवशक्ति की आपूर्ति
- निविदा सूचना वार्ड नंबर 01 फुलसुंगा में गिरि मार्ट से पूरन लाल मौर्य के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य
- पुन: ई निविदा सूचना अति अल्पकालीन नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तहबाजरी शुल्क वसूली
- ई निविदा सूचना 01 वर्ष के लिये नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पहाडगंज स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड में एन०एच० पर आने वाले कूड़े को पीछे धकेलने हेतु
- ई निविदा सूचना नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा नगर निगम, रूद्रपुर में 02 वर्ष की अवधि के लिये आउटसोर्स के माध्यम से मानवशक्ति की आपूर्ति
- ई निविदा सूचना वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर निगम कार्यालय में लेखन सामाग्री की आपूर्ति
- अति अल्पकालीन निविदा सूचना NH 87 नैनीताल रोड पर दशमेश द्वार से डी0डी0 चौक तक पानी निकासी हेतु हयूम पाइप डाले जाने का कार्य
- नगर निगम रुद्रपुर सीमा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के ट्रेड लाइसेन्स नगर सेवा पोर्टल के माध्यम नवीनीकरण/बनवाए जाने हेतु ई-निविदा सूचना
- अति अल्पकालीन निविदा सूचना गांधी पार्क के हाईवे साईड बाउंड्री का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य
- नगर निगम रुदपुर के तहबाज़ारी शुल्क वसूली वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु ई निविदा सूचना
- ई निविदा सूचना तहबाजारी शुल्क वसूली 2023-24 नगर निगम रुद्रपुर
- नगर निगम रुद्रपुर में 2022-23 में 45 सिविल निर्माण कार्य हेतु निविदा सूचना
- नगर निगम के 23 नग डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण वाहनों (टाटा ऐस टिप्पर) की सर्विसिंग एवं मरम्मत हेतु ई निविदा सूचना
- ई निविदा सूचना नगर निगम, रुद्रपुर द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तहबाजारी शुल्क वसूली
- ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत ट्रांचिंग ग्राउंड पर पड़े Current Waste का वैज्ञानिक विधि का निस्तारण हेतु
- नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण वाहनों (टाटा ACE टिप्पर) की सर्विसिंग एवं मरम्मत हेतु अल्पकालीन ई निविदा सूचना
- नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण वाहनों (टाटा ACE टिप्पर) हेतु आवश्यक पार्ट्स/सामाग्री हेतु अल्पकालीन ई निविदा सूचना
- नगर निगम सभागार कक्ष में साउण्ड प्रूफिंग एवं रिपेयरिंग मैंटेनेंस का कार्य हेतु निविदा सूचना
- ई निविदा सूचना होर्डिंग/यूनिपोल विज्ञापन शुल्क वसूली
- ई-निविदा की तिथि संशोधन सूचना नगर निगम रुद्रपुर के वित्तीय वर्ष 2021-22 की balance sheet एवं 01 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2025 तक तीन वर्षों के लेखा संबंधी कार्यों हेतु सी0ए0 फ़र्म की सवाओ की आपूर्ति हेतु
- अति अल्पकालीन ई-निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण ज़ोन-2
- अति अल्पकालीन ई-निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण ज़ोन-1
- नगर निगम रुद्रपुर मे 01 वर्ष की अवधि के लिए कीटनाशक दवाओ की आपूर्ति हेतु ई-निविदा सूचना
- अल्पकालीन ई-निविदा सूचना विद्धुत पोलो पर पोल कियोक्स के माध्यम से विज्ञापन हेतु निविदा
- अल्पकालीन ई-निविदा सूचना होर्डिंग/यूनिपोल विज्ञापन शुल्क वसूली
- नगर निगम रुद्रपुर के वित्तीय वर्ष 2021-22 की Balance Sheet एवं 01 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2025 तक तीन वर्षों के लेखा संबंधी कार्यों हेतु सी0ए0 फ़र्म की सेवाओ की आपूर्ति हेतु ई निविदा सूचना
- ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत नव निर्मित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर हेतु 01 वर्ष के लिए संचालन
- नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण जोन-2 हेतु ई-निविदा सूचना
- नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण जोन-1 हेतु ई-निविदा सूचना
- नगर निगम रुद्रपुर द्वारा 01 वर्ष के लिए कीटनाशक दवाओं की आपूर्ति हेतु ई- निविदा सूचना
- ई-निविदा सूचना विद्धुत पोलो पर पोल कियोक्स के माध्यम से विज्ञापन हेतु निविदा
- ई-निविदा सूचना होर्डिंग/यूनिपोल विज्ञापन शुल्क वसूली
- निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर द्वारा वार्ड नंबर 15 में ट्रंचिंग ग्राउंड में रिक्त भूमि में एम आर एफ सैंटर का निर्माण कार्य
- निविदा सूचना नगर निगम सभागार कक्ष में साउण्ड प्रूफिंग एवं रिपेयरिंग मैन्टीनैस का कार्य एवं वार्ड नंबर 36 में स्थित विवेकानंद पार्क में ओपन जिम मशीनों के अधिष्ठापन का कार्य।
- ई निविदा सूचना विद्धुत पोलो पर पोल कियोस्क के माध्यम से विज्ञापन हेतु निविदा
- ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत नव निर्मित एनिमल बर्थ कंट्रोल हेतु 01 वर्ष की अवधि के लिए संचालन हेतु
- ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण एवं परिवहन हेतु जोन-2
- ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण एवं परिवहन हेतु जोन-1
- ई-निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर के वित्तीय वर्ष 2021-2022 की Balance sheet एवं 01 अक्टूबर 2022 से 30 सितम्बर 2025 तक तीन वर्षो के लेखा संबंधी कार्यो हेतु CA फ़र्म की सेवा आपूर्ति हेतु
- पुन: ई निविदा सूचना डिजिटल स्क्रीन विज्ञापन (यूनिपोल) लगाए जाने हेतु
- पुन: ई निविदा सूचना होर्डिंग/यूनिपोल विज्ञापन शुल्क वसूली
- ई-निविदा सूचना मुर्गा-मछली-मीट विक्रय शुल्क वसूली
- ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर हेतु एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का संचालन
- ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर हेतु आवश्यक सामाग्री की आपूर्ति
- निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में 42 इण्डिया मार्का II हैंडपंपों का रिबोर, सभागार कक्ष में साउण्ड प्रूफिंग एवं रिपेयरिंग मैन्टीनैस एवं विकेकानंद पार्क में ओपेन जिम का अधिष्ठापन कार्य।
- निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर में वर्ष 2022-23 में 02 सिविल निर्माण कार्यों हेतु
- निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर द्वारा 32 निर्माण कार्यों हेतु
- ई निविदा सूचना डिजिटल स्क्रीन विज्ञापन (यूनिपोल) लगाए जाने हेतु
- पुन: ई निविदा सूचना होर्डिंग/यूनिपोल विज्ञापन शुल्क वसूली
- सार्वजनिक शौचालयों में विज्ञापन होर्डिंग लगाए जाने हेतु ई निविदा सूचना
- ई निविदा सूचना होर्डिंग/यूनिपोल विज्ञापन शुल्क वसूली
- ई-निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर में 01 वर्ष की अवधि के लिए कीटनाशक दवाओं की आपूर्ति हेतु
- ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर द्वारा मुर्गा मछली मीट विक्रय शुल्क
- ई निविदा सूचना नगर निगम रुद्रपुर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर हेतु आवश्यक सामाग्री की आपूर्ति हेतु
- ई-निविदा सूचना होर्डिंग युनिपोल/ विज्ञापन शुल्क वसूली जोन - 2
- ई-निविदा सूचना होर्डिंग युनिपोल/ विज्ञापन शुल्क वसूली जोन - 1
- ई-निविदा सूचना मुर्गा-मछली-मीट विक्रय शुल्क वसूली
- Abhiruchi Ki Abhivyakti Expression of Interest 2 Manjila Dukane Banaye Jane Hetu Nagar Nigam Rudrapur