ब्रांड एम्बेसडर

ब्रांड एम्बेसडर

मिनी इण्डिया के रूप में प्रख्यात जनपद उधम सिंह नगर का जिला मुख्यालय रूद्रपुर नैनीताल दिल्ली एवं पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित है, जिसकी दक्षिणी सीमा उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी सीमा हरित क्रान्ति की जन्म स्थली पं0 गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से लगी हुई है। सिडकुल की स्थापना के बाद रूद्रपुर की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। रूद्रपुर विश्वविख्यात पर्यटक नगरी नैनीताल के प्रवेश द्वार के रूप में स्थित है।


श्री मनोज सरकार जी

गांधीजी ने सीख दी थी की हमें स्वच्छता को अपने आचारण में इस तरह अपना लेना चाहिए की वो हमारी आदत बन जाए। जब देश का हर नागरिक इस सीख को अपना लेगा, तो भारत का स्वच्छ और स्वस्थ होना स्वाभाविक होगा। नगर निगम रुद्रपुर भी इसी सीख को अपनाते हुए स्वच्छता के कार्य में निरंतर प्रयासरत रहा है। इन प्रयासो को और गति देने के लिए अगर किसी के सहयोग की जरूरत है तो वो है शहर में रहने वाले हर एक निवासी की। जिस तरह से हम अपने घर में गंदगी नहीं पसंद करते हैं उसी तरह से यह शहर जो हमारा घर है उसमे भी गंदगी हमें नामंज़ूर होनी चाहिए। तो चलिये साथ मिल कर अपने रुद्रपुर शहर को सवारे और सहेजें।


कु. वरुणा अग्रवाल जी