पृष्ठ 1 पृष्ठ 2 पृष्ठ 3 पृष्ठ 4 पृष्ठ 5 पृष्ठ 5 पृष्ठ 5
न्यूज़ और इवेंट्स

रुद्रपुर परिचय

मिनी इण्डिया के रूप में प्रख्यात जनपद उधम सिंह नगर का जिला मुख्यालय रूद्रपुर नैनीताल दिल्ली एवं पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित है, जिसकी दक्षिणी सीमा उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी सीमा हरित क्रान्ति की जन्म स्थली पं0 गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से लगी हुई है। सिडकुल की स्थापना के बाद रूद्रपुर की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। रूद्रपुर विश्वविख्यात पर्यटक नगरी नैनीताल के प्रवेश द्वार के रूप में स्थित है।
रूद्रपुर की स्थापना राजा रूद्रचंद ने 1588 ई0 में की थी। आज से 06 दशक पूर्व रूद्रपुर तराई क्षेत्र एवं सघन जंगलों से आच्छादित वन क्षेत्र था। वर्तमान में विकास के बढ़ते चरण को देखते हुए रूद्रपुर के अतीत पर विश्वास नहीं होता। स्वतंत्रता के पश्चात् रूद्रपुर फिर महत्वपूर्ण स्थान पाने लगा इस समय विभाजन की त्रासदी झेल कर पंजाब व बंगाल से आये समुदायों ने यहां पर बसना प्रारम्भ किया। पंजाब से आये विस्थापितों हेतु आर0आर0 क्वाटर तथा बंगाल एवं वर्मा से आये विस्थापितों हेतु ट्रांजिट कैम्प की स्थापना की गयी।


हमारा संकल्प

अपना रुद्रपुर बहुत सुन्दर है, यह कुँमाऊ का प्रवेश द्वार है, आज हम सभी संकल्प लेते है कि, इसे हम हरा-भरा व साफ़ रखेगे। न हम गंदगी करेंगे, न किसी को गंदगी करने देंगे। हम रुद्रपुर के पार्को व नालों को साफ़ रखेंगे। पॉलीथिन का प्रयोग न करेंगे न करने देंगे। हम सब मिलकर अपने रुद्रपुर को खूबसूरत बनाएंगे।

सार्वजनिक सूचना

निविदा


वीडियो गैलरी :-



Facebook Updates