जनपद के मुख्य अधिकारी

जनपद के मुख्य अधिकारी

एक जिला मजिस्ट्रेट (जिला कलेक्टर या उपायुक्त के रूप में भी जाना जाता है) एक भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होता है जो भारत में एक जिले, प्रशासन की बुनियादी इकाई का प्रभारी होता है। संभागीय आयुक्तों की सामान्य निगरानी में कलेक्टर आते हैं जहाँ भी बाद का पद मौजूद होता है। सामान्य बोलचाल में, उन्हें संक्षिप्त नाम डीएम या डीसी द्वारा संदर्भित किया जाता है। भारत में 2021 तक 748 जिले हैं।

युगल किशोर पंत (DM yugal Kishore Pant) ने दिसंबर २०२१ में उधमसिंह नगर के 25वें जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी.


DM - श्री युगल किशोर पन्त



2014 मैच के आईपीएस अधिकारी डॉ मंजूनाथ टीसी पूर्व में सी.ओ. रुद्रपुर, ऋषिकेश एवं एसएसपी ऊधम सिंह नगर, एसपी देहरादून, एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार सेना नायक आईआरबी द्वितीय, सेनानायक 40वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार समेत रेलवे में बतौर कप्तान अपनी सेवाएं दे चुके हैं वर्तमान में एसएससी ऊधम सिंह नगर के पद पर तैनात हैं।

एसएसपी डॉo मंजूनाथ टी सी ने कहा है कि महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाया जाएगा। नशे के तस्करों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। नशे के पेडलर के साथ ही मूल कारोबारी पर भी कार्यवाही होगी। नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु कदम उठाए जाएंगे।


SSP - श्री मंजुनाथ टीसी



नगर निगम का मुख्य कार्य जनता की जीवन स्तर सुधार हेतु जन सुविधाओं को विकसित करना और उसे समुचित स्तर पर बनाये रखना है। इस हेतु विभिन्न जन सुविधाओं यथा सफाई, पेयजल, वि-संक्रमण, जल निकासी, पथ प्रकाश एवं सड़क सुधार जैसे महत्वपूर्ण कार्य नगर के विभिन्न अंचलों में सम्पादित होते हैं, उसके रख-रखाव एवं स्तर बनाए रखने के बारे में जनता से संवाद बनाये रखने और उस पर त्वरित कार्यवाही हेतु एक ऐसा तंत्र विकसित किया जाना आवश्यक है, जो पूर्ण क्षमता के साथ स्वतः कार्य करे।



CDO - विशाल मिश्रा (IAS)