समाचार

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम रूद्रपुर को स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत रूद्रपुर शहर को ODF++ घोषित करने हेतु


सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम रूद्रपुर को स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत रूद्रपुर शहर को ODF++ घोषित करने हेतु, नगर निगम रूद्रपुर को प्रारंभिक एवं आई०सी०संकल्प के माध्यम से घोषित किया गया है, जिसके अन्तर्गत नगर निगम रूद्रपुर द्वारा केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में आमजन के उपयोग हेतु सामुदायिक शौचालयों, सार्वजनिक शौचालयों व मुत्रालयों की व्यवस्था। समस्त रहवासी संघो द्वारा निर्मित रहवासी क्षेत्रों में पुरुष व महिलाओं के लिए शौचालयों की व्यवस्था। नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत उक्त व्यवस्थाऐं समस्त व्यावासायिक क्षेत्रों में 01 किलोमीटर के दायरे में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था, समस्त व्यक्तिगत शौचालयों, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों में जल व्यवस्था, सेपटीक टैंक/जल-मल निकासी एवं डिस्पोजल को संग्रहित कर, उक्त जल-मल पंजीकृत वाहनों के द्वारा, निर्धारित दरों पर FSTP प्लांट वार्ड सं0 25, फजलपुर मैहरौला में खाद बनाने हेतु भेजा जाता है, उक्त गतिविधियां शहर के समस्त 40 वार्डों में क्रियान्वित की जा रही है।

उपरोक्त के क्रम में इस सार्वजनिक सूचना प्रकाशन दिनांक से 15 दिवस की समय अवधि में सर्वसाधारण से आपत्तियों / सुझाव आमंत्रित की जाती है। निर्धारित समयावधि में नगर निगम कार्यालय, रूद्रपुर में कार्यालधीन समय प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे तक अपनी आपत्तियों / सुझाव प्रस्तुत कर सकते है।

प्राप्त दावे/आपत्तियों / सुझाव के निराकरण पश्चात् अंतिम संकल्प के माध्यम से रूद्रपुर नगर निगम को ODF++ घोषित करते हुए उत्तराखण्ड शासन को अवगत कराया जायेगा। सूचित