समाचार

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम रूद्रपुर 'सैप्टेज मैनेजमेन्ट रेगुलेशन 2019 के नियम संख्या 5.4.1 (c) (d) के तहत नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत समस्त सैप्टिक टैंक स्वामियों द्वारा अपने भवन में स्थित सैप्टिक टैंक को केवल नगर निगम रूद्रपुर में पंजीकृत डीस्लजिंग वाहन से ही खाली कराना है तथा समस्त पंजीकृत डीस्लजिंग वाहन स्वामी द्वारा अपने टेंकर को वार्ड सं0 12 औद्योगिक क्षेत्र मे स्थापित रूद्रपुर सैप्टेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर खाली करना अनिवार्य है। रूद्रपुर सैप्टेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर उक्त अनुसार प्राप्त सैप्टेज का वैज्ञानिक शोधन कर खाद तैयार की जाती है। यदि कोई भवन में निर्मित सैप्टिक टैंक स्वामी व डीस्लजिंग वाहन स्वामी ऐसा नहीं करता / करती है एवं उक्त प्राप्त सैप्टेज को खुले स्थानों, जल प्रबन्धक स्थलों आदि स्थानों पर खाली करते हुए पाये जाते है, तो उसके विरुद्ध नगर निगम रूद्रपुर सैप्टेज मैनेजमेन्ट रेगुलेशन 2019 के नियमानुसार वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उक्त उपनियम का उल्लघंन करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा वसूला जायेगा। नगर निगम रूद्रपु


सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर निगम रूद्रपुर 'सैप्टेज मैनेजमेन्ट रेगुलेशन 2019 के नियम संख्या 5.4.1 (c) (d) के तहत नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत समस्त सैप्टिक टैंक स्वामियों द्वारा अपने भवन में स्थित सैप्टिक टैंक को केवल नगर निगम रूद्रपुर में पंजीकृत डीस्लजिंग वाहन से ही खाली कराना है तथा समस्त पंजीकृत डीस्लजिंग वाहन स्वामी द्वारा अपने टेंकर को वार्ड सं0 12 औद्योगिक क्षेत्र मे स्थापित रूद्रपुर सैप्टेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर खाली करना अनिवार्य है। रूद्रपुर सैप्टेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर उक्त अनुसार प्राप्त सैप्टेज का वैज्ञानिक शोधन कर खाद तैयार की जाती है। यदि कोई भवन में निर्मित सैप्टिक टैंक स्वामी व डीस्लजिंग वाहन स्वामी ऐसा नहीं करता / करती है एवं उक्त प्राप्त सैप्टेज को खुले स्थानों, जल प्रबन्धक स्थलों आदि स्थानों पर खाली करते हुए पाये जाते है, तो उसके विरुद्ध नगर निगम रूद्रपुर सैप्टेज मैनेजमेन्ट रेगुलेशन 2019 के नियमानुसार वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उक्त उपनियम का उल्लघंन करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा वसूला जायेगा। नगर निगम रूद्रपुर 'सैप्टेज मैनेजमेन्ट रेगुलेशन 2019 की विस्तृत जानकारी नगर निगम रूद्रपुर की वेबसाइट www.nagarnigamrudrapur.com पर तथा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय नगर निगम रूद्रपुर से प्राप्त की जा सकती है।